स्पोर्ट्स

मार्क बाउचर को पीछे छोड़ धोनी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत एक दौरे में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने वाली दुनिया की पहली मेहमान टीम बन गई है। भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे में 5-0 और टी-20 में 1-0 से मात दी है। ऐसा अबतक और कोई मेहमान टीम नहीं कर सकी थी। मेजबान के रूप में साल 2009-10 में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने दिया था और भारत की तरह 9-0 से जीत हासिल की थी।  

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

मार्क बाउचर को पीछे छोड़ धोनी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्डअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी विकेटकीपर द्वारा विदेशी धरती पर किए सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड कोलंबो में एमएस धोनी ने अपने नाम कर लिया। एंजेलो मैथ्यूज को स्टंपिंग करते ही धोनी के नाम विदेशी धरती पर 476 शिकार दर्ज हो गए। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के साथ 475 शिकार के साथ बराबरी पर थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट 460 शिकार के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने कोलंबो टी-20 में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उनके टी-20 मैचों में विकेटों की संख्या 14 हो गई है। वह भारत की तरफ से करियर के पहले 7 टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने सात मैचों में 14,  अशोक डिंडा ने 13 और आरपी सिंह ने 12 विकेट हासिल किए थे। 

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टी-20 में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। श्रीलंका की ओर से सबसे तेज टी-20 अर्धशतक कुमार संगाकार के नाम दर्ज है। संगाकारा ने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। मुनावीरा ने 29 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.75 का रहा जो टी-20 में साल 2010 के बाद 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। 

Related Articles

Back to top button