मनोरंजन

मार्स से प्रभावित हैं गॉल्डिंग

gayikaलास एंजेलिस (एजेंसी)। गायिका एली गॉल्डिंग कहती हैं कि उनका कार्यक्रम ब्रूनो मार्स के कार्यक्रमों से प्रेरित है। ‘स्टैरी आईड’ गीत से मशहूर हुई गॉल्डिंग अमेरिका का समर्थन करने वाले गायक मार्स से मिली हैं और कहती हैं कि उनके कार्यक्रमों से उन्हें अपने कार्यक्रमों को बेहतर करने और ज्यादा दर्शकों के सामने सफलता पूर्वक कार्यक्रम पेश कर पाने की प्रेरणा मिलती है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार गॉल्डिंग ने कहा  ‘‘मार्स के कार्यक्रम बेहद असाधारण होते हैं। ऐसा अद्भुत कार्यक्रम मैंने और कहीं नहीं देखा और उनसे मुझे खुद को और अपने कार्यक्रम को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है।’’ उन्होंने कहा  ‘‘मैंने एक लेख पढ़ा जिसमें लिखा था कि मैं अमेरिकी हो जाऊंगी  मैं एक शर्मीली सी ब्रिटिश युवती थी जो गिटार बजाती थी और अब पॉप स्टार हूं। लेकिन जब आप बड़े बड़े कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं तो आप लोगों के सामने आकर सिर्फ ‘हैलो’ नहीं कह सकते। आपको इतने सारे लोगों के बीच खुद को प्रस्तुत करने का हुनर आना चाहिए।’’

Related Articles

Back to top button