राष्ट्रीय

मालदा हिंसाः पुलिस हिरासत में भाजपा की जांच टीम

malda-1452483473मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कालियाच हिंसा मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदा जिला पुलिस ने भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को सोमवार को हिरासत में ले लिया।
 
इस टीम का नेतृत्व भाजपा नेता भूपेंद्र यादव कर रहे थे और उनके साथ भाजपा नेताओं सांसद एसएल अहलूवालिया, रिटायर्ड डीजीपी विष्णुदयाल राम भी थे। 
 
बता दें कि इसी साल पश्चिम बंगाल में चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कालियाच हिंसा मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इससे पहले भी 6 जनवरी को भाजपा विधायक शमिक भट्टाचार्य और उनके 10 समर्थकों को भी पुलिस ने मालदा में ही हिरासत में ले लिया था जब ये कालियाचक की ओर जा रहे थे।
 
भाजपा इसे सांप्रदायिक हिंसा बताती रही है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि यह सांप्रदायिक हिंसा नहीं थी बल्कि इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि गत 3 जनवरी को कालियाचक में मुस्लिमों की रैली में अचानक हिंसा भड़क उठी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना, जीप और बस फूंक दिया था। 
 
इसके बाद से कालियाचक में तनाव है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। यह रैली हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपमानजनक टिप्पणी के विरोध में निकाली जा रही थी।
 

Related Articles

Back to top button