मालामाल हुवे ये खिलाडी, पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ़ डी सीरीज, पंत और यादव को भी मिले इतने रुपये…
बीते रविवार को हुये अंतिम टेस्ट मुकाबले में अच्छी शुरूवात करते हुये वेस्टइंडीज ने पहली इंनिंग में 311 रन बनाये, जिसके जवाब में इंडियन टीम ने 367 रन बनाते हुये 56 रनो की लीड वेस्टइंडीज पर चढ़ा दी, जिसके सापेक्ष वेस्टइंडीज टीम ने फिर 127 रन बनाते हुये जीत के लिये इंडियन टीम को 71 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने 33-33 रनों की साझेदारी करते हुये इस टेस्ट सीरीज में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के पश्चात पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ दी सीरीज, मिल गई इतनी बड़ी रकम कि सीरीज में हुये मालामाल।
आपको बता दें कि इस बार डेब्यू मैच में पृथ्वी शॉ का खेल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है,उन्होंने डेब्यू मैच में 134 रनों शतकीय पारी खेली उसके पश्चात दूसरे टेस्ट की पहली इंनिंग में 70 रनों की शानदार पारी खेली, तत्पश्चात दूसरी इंनिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुये 33 रनों का सहयोग देते हुये इंडियन टीम को इस सीरीज में जीत दिला दी है। इस बीच दोनो टेस्टों में पंत 8 रनों से शतक लगाने से चूक गये, तो वहीं रहाणे 80 रनों की शानदार पारी खेली।इन दोनों टेस्ट मैचों में अगर देखा जाये तो पृथ्वी शॉ का खेल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज के खिताफ से सम्मानित किया गया है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के अच्छे खेल प्रदर्शन के चलते उन्होने मैन ऑफ़ दी सीरीज चुना गया।उन्होंने 1 शतक एवं 1 अर्द्धशतक से 237 रन बनाये।इस बेहतरीन बल्लेबाजी के ऐवज में उन्हें मैन ऑफ़ दी सीरेजे चुना गया,साथ ही उन्हें 2.5 लाख रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है। इस खिलाड़ी के अतिरिक्त ऋषभ पन्त को बैंकेबल प्लयेर ऑफ़ दी सीरीज चुना गया उन्हें भी 2.5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया।इन दोनो खिलाडि़यों का टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा योगदान रहा है,वहीं गेंदबाज उमेश यादव को भी शानदार प्रदर्शन के लिये 1 लाख रूपये दिये गये है,इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।