जीवनशैली
मिंगल से बेहतर है सिंगल लाइफ, फायदे जानकर विश्वास नहीं कर पाएंगे आप

हम सभी को ऐसा लगता है कि रिलेशनशिप में रहना बेहद अच्छा होता है और ये हमारे लिए अच्छा होता भी है। रिलेशनशिप के दौरान कोई आपका ख्याल रखने वाला होता है, कोई आपको आपके खास मौके पर स्पेशल फील कराने वाला होता है। लेकिन सिंगल रहना भी अपने आप में एक बेहतरीन चीज है। अब आप सोच रहे होंगे की सिंगल रहना भला कैसे बढ़िया हो सकता है तो हम आपको बताते हैं कि सिंगल रहकर आप किस तरह खुश रह सकते हैं।

अपना समय आप जैसे चाहे बीता सकते हैं
रिलेशनशिप अद्भुत हो सकता है, लेकिन वे आपके समय का एकाधिकार भी कर सकते हैं। सिंगल के तौर पर जिंदगी को इंजॉय करते रहिए यानी कि जिस चीज से आपको खुशी मिलती है उसको जरूर करिए। तो वीडियो गेम खेलने के लिए अपने घर पर दोस्तों को बुलाएं। उनके साथ भरपूर मौज-मस्ती करें और इस बीच कोई भी आपको डिस्टर्ब करने वाला नहीं होगा।
रिलेशनशिप अद्भुत हो सकता है, लेकिन वे आपके समय का एकाधिकार भी कर सकते हैं। सिंगल के तौर पर जिंदगी को इंजॉय करते रहिए यानी कि जिस चीज से आपको खुशी मिलती है उसको जरूर करिए। तो वीडियो गेम खेलने के लिए अपने घर पर दोस्तों को बुलाएं। उनके साथ भरपूर मौज-मस्ती करें और इस बीच कोई भी आपको डिस्टर्ब करने वाला नहीं होगा।
सिंगल होना आपके शेड्यूल और आपके दिमाग को मुक्त करता है। इससे आप यह पता लगाने के लिए फ्री होते हैं कि आपको करना क्या है और कैसे कर सकते हैं। आपके आस-पास कोई और नहीं है जो आपका ध्यान अपनी तरफ देने की मांग कर रहा हो तो आजाद रहें और खुशी से जिंदगी को जिएं।
रिलेशनशिप में रहना सस्ता सौदा नहीं है। हमेशा डेट पर ले जाना महंगा पड़ता है। लेकिन जब आप केवल एक आदमी के लिए भुगतान करते हैं तो आपके पैसों में बचत होगी। जिससे आप अपने मनचाही महंगी चीज खरीद सकते हैं।
निश्चित रूप से, एक रिश्ते के दौरान हनीमून मजेदार चीज है, लेकिन कभी-कभार होने वाली छोटी बहस से बचना लगभग असंभव है। फ्लाइंग सोलो का मतलब रात को खाने के लिए कहां जाना है या फिर दोनों में से कौन अपने फेवरेट टीवी शो को छोड़ने वाला है ऐसी छोटी बहस से बचना बेहतर चीज है। सिंगल को अपनी दिल की इच्छाओं को देखने के लिए कुछ भी मिलता है और वे जहां चाहें वहां खाना खाते हैं और वह भी आखिरी स्लाइस साझा करने के डर के बिना।