मिड डे मील में कढ़ी-चावल खाकर 64 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
लखनऊ. यूपी में सरकारी स्कूलों में बांटे जाने वाले मिड डे मील को लेकर आए दिन गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। बुधवार को लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर स्थित प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के तहत परोसा गया कढ़ी-चावल खाकर 64 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर स्कूल प्रशासन ने सभी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, तीन बच्चों की हालत नाजुक है। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। मिड डे मील खाकर बच्चों के बीमार होने से डीएम राजशेखर, बीएसए डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। बच्चों को परोसे गए खाने के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।-अक्षय पात्र फाउंडेशन करती है मिड डे मील की सप्लाई-लखनऊ में मिड डे मील की सप्लाई अक्षय पात्र फाउंडेशन करती है। इसके लिए यहां के सरोजनीनगर स्थित अमौसी गांव के एक प्राइमरी स्कूल में केंद्रीय रसोई बनाई गई है। इसके तहत एक लाख बच्चों को मिड-डे-मिल का खाना परोसा जाता है। इस केंद्रीय रसोई को बनाने में करीब 209 करोड़ रुपए की लागत आई है।पहले भी आ चुके हैं मामले-मिड डे मील में गड़बड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसके पहले चंदौली के चहनियां ब्लॉक के सैफपुर प्राइमरी स्कूल में बीते बुधवार को मिड डे मील में खीर खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। मुजफ्फरनगर में मिड डे मील में दिया गया दूध पीकर 70 बच्चे बीमार हो गए थे। लखनऊ के क्वींस इंटर कॉलेज में बच्चों को परोसे गए कोफ्ते में कीड़े मिले, जबकि लखीमपुर में मिड-डे-मिल का दूध पीने से 17 बच्चे बीमार हो गए। वहीं, हापुड़ में मिड-डे-मिल में मरा हुआ चूहा मिला है। लखीमपुर में दूध पीने से बच्चों के बीमार होने के मामले बीएसए ने प्रधान अध्यापक और दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रसोइया को हटाने का निर्देश जारी हुआ है।जारी हुआ था नया मीनू-बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के लिए नया मीनू जारी किया है। मिड-डे-मील के संशोधित मीनू के मुताबिक, अब बच्चों को हर बुधवार को 200 मिली ग्राम उबला हुआ दूध मिलेगा। यदि बुधवार को छुट्टी होती है तो अगले दिन जब भी स्कूल खुलने पर दूध दिया जाएगा। इससे ऊर्जा और प्रोटीन के निर्धारित मानकों की पूर्ति हो सकेगी। 15 जुलाई से हर बच्चे के गिलास में दूध होगा।मिड डे मील का बदला हुआ मीनूसोमवार: रोटी-सब्जी, इसमें सोयाबीन या दाल की बड़ी होगी।मंगलवार: चावल और सब्जीयुक्त दाल अथवा सांभर।बुधवार: कोफ्ता और चावल के साथ 200 मिली ग्राम दूध।गुरुवार: रोटी और सब्जीयुक्त दाल।शुक्रवार: तहरी, इसमें सोयाबीन की बड़ी।शनिवार: चावल और सोयाबीनयुक्त सब्जी।आगे की स्लाइड्स में देखिए, संबंधित फोटोज: