मनोरंजन

‘मिशन मंगल’ नहीं तोड़ पाई इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, अक्षय के करियर की टॉप ओपनिंग

हिंदी सिनेमा के इतिहास में 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में रिकॉर्ड थिएटरो में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल तमाम प्रचार और प्रसार के बावजूद इस दिन रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। अक्षय कुमार के करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म जरूर बन गई है लेकिन 30 करोड़ का जादुई आंकड़ा फॉक्स स्टार स्टूडियोज की ये फिल्म नहीं छू पाई।

अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म गोल्ड ने अक्षय कुमार के करियर की तब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग करते हुए 25 करोड़ 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म ने उसके पहले के अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग के रिकॉर्ड को बेहतर किया था। अब मिशन मंगल ने गोल्ड के कलेक्शन के आंकड़े के बेहतर करते हुए पहले दिन 29 करोड़ 16 लाख रुपये कमाए। हालांकि, ये आंकड़ा पाने के लिए इस फिल्म को फॉक्स स्टार ने 3000 स्क्रीन्स में रिलीज किया।

फिल्म मिशन मंगल को समीक्षकों और दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। अक्षय कुमार के फैंस को जहां ये फिल्म काफी पसंद आ रही है वहीं एक विज्ञान फिल्म देखने की मंशा लेकर गए दर्शकों को फिल्म हकीकत के करीब नहीं लगी। फिल्म में अक्षय कुमार से ज्यादा तारीफ विद्या बालन के हिस्से में आई है। वहीं तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन को परदे पर विद्या बालन के मुकाबले काफी कम समय मिलने से भी लोग निराश दिखे।

15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अब भी अजय देवगन के पास है। उनकी फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने इस दिन 32 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने 15 अगस्त को रिलीज होने पर 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई थी। अक्षय कुमार खेमे को पूरी उम्मीद थी कि इस बार अक्षय इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा हो न सका।

फिल्म को इस वीकएंड पर दर्शकों का और प्यार मिले इसके लिए अक्षय कुमार लगातार कोशिशें कर रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को वह फिर एक बार मीडिया से मिल रहे हैं और इस बार ध्यान ये रखा गया है कि फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ पाने वाली विद्या बालन भी इस दौरान उनके साथ रहें।

Related Articles

Back to top button