अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र में मोर्टार हमला, 11 नागरिकों की मौत

misra attackकाहिरा : मिस्र के उत्तर सिनाई प्रांत में बुधवार शाम हुए मोर्टार हमलों में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी। समचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबकि, एक सूत्र ने बताया, ”चरपंथियों ने मोर्टार हमलों में शेख जुवीद शहर के सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था, लेकिन गलती से उन्होंने दो घरों पर मोर्टार दाग दिए।” इस बीच, क्षेत्र में आतकवादियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। मिस्र में होने वाले अधिकतर सरकार-विरोधी हमलों की जिम्मेदारी हाल ही में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने वाले सिनाई के क्षेत्रीय आतंकवादी समूह अंसर बायत अल-मकदिस (एबीएम) ने ली है।

Related Articles

Back to top button