फीचर्डलखनऊ

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब: मजदूर दिवस में शायरों ने बांधा समां

p=1तुम प्यार की सौगात लिए घर से तो निकलो, रास्ते में तुम्हें कोई दुश्मन न मिलेगा

लखनऊ। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब हर वर्श मई के पहले रविवार को मजदूर दिवस मनाता आ रहा है इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन व मुषायरा तथा स्वास्थ्य जांच षिविर का आयोजन किया जाता है यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने दी। उन्होंने बताया कि हर वर्श इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस बार हमने छायाकारों व न्यूज़ चैनल कैमरामैनों के हित में कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की षुरूआत दिन में दो बजे से हुई जिसका उद्घाटन लखनऊ के सीएमओ एसएनएस यादव ने किया। स्वास्थ्य षिविर में छायाकारों व पत्रकारों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच कराई और दवा प्राप्त की स्वास्थ्य षिविर में एलोपैथी, होम्योपैथी के अलावा आयुर्वेद के चिकित्सकों ने परामर्ष दिया। इसके अलावा छायाकारों व पत्रकारों के बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी। मुख्य कार्यक्रम की षुरूआत षाम 6 बजे से हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेष सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप व विषिश्ट अतिथि श्रम व सेवायोजन मंत्री षाहिद मंजूर तथा ईटीवी के सीनियर एडीटर बृजेष मिश्रा ने किया । इस अवसर पर अतिथियों ने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी को इस बड़े आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में साथ करीब 20 बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया साथ ही कुछ वरिश्ठ कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। सभी कलाकार को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने उन विभूतियों को भी सम्मानित कराया जिन्होंने बीते वर्श मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब व छायाकारों के हित में कार्य किया। जिसमें लखनऊ के डीएम राजषेखर व एसएसपी राजेष पाण्डेय के अलावा चिड़ियाघर के निदेषक अनुपम गुप्ता, उपनिदेषक सूचना डा. वज़ाहत रिज़वी, सीएमओ लखनऊ डा. एसएनएस यादव, डा तूलिका साहू, एंकर अनीता सहगल, रोटरी क्लब के लखनऊ ईकाई के अध्यक्ष डा. एस एस हाषिमी, वरिश्ठ पत्रकार ष्याम कुमार, डा. उमंग खन्ना, एंकर खलील खान, व्यवसायी देवराज अरोरा, युवा नेता अनीा खान वारसी, उपनिदेषक सूचना संजय राय, वरिश्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, व्यवसायी उमेष ढल, मनोज सिंह चंदेल, भोजपूरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, ुोटो वॉयस की संपादक मंजू श्रीवास्तव सहित कई विभूतियां षामिल रहीं।     
आल इण्डिया मुषायरा व कवि सम्मेलन की षुरूआत वरिश्ठ षायर अनवर जलालपुरी के संचालन में हुई उन्होंने अपने गज़ल ’तुम प्यार की सौगात लिए घर से तो निकलों रास्ते में तुम्हें कोई दुष्मन न मिलेगा’ से सभी को वाहवाह करने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा एसपी टैªफिक हबीबुल हसन ने अपने इस षेर को इस अंदाज में कहा मै तुम्हारा आईना हूं, ले लो पत्थर तोड़ दो, मेरे टुकड़ों में दिखेगा अक्स तेरा ही सही’ ने दर्षकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वरिश्ठ षायर वासिफ फारूकी, मो0 अली साहिल, मुकुल महान, निर्मल दर्षन, सर्वेष अस्थाना, संजय मिश्रा षौक, षहरयार, पंकज प्रसून, इरषाद त्यागी, सहित कई षायरों ने अपनी गज़लों से दर्षकों को देर रात तक बैठने पर विविष किया। कार्यक्रम में क्लब के अतिथियों के अलावा बहुत बड़ी संख्या में दर्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खेल विभाग के सलाहकार अनुराग भदौरिया, बृजेष पाठक, बसपा प्रत्याषी राजीव श्रीवास्तव, मुरलीधर आहूजा, दिनेष सहगल, संजय गुप्ता, वरिश्ठ पत्रकार देवकीनन्दन, हेमन्त तिवारी, सुरेष बहादुर, कुमार सौवीर, व बड़ी संख्या में पत्रकार, छायाकार व न्यूज कैमरामैन तथा मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

                                                     

Related Articles

Back to top button