स्पोर्ट्स

मुंबई टेस्ट : विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक, भारत 579/7

viratमुंबई : भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 579 रन बनाये. भारत ने इस तरह से 179 रन की बढत हासिल कर ली है. लंच के समय कप्तान विराट कोहली (212) और जयंत यादव (92) रन पर खेल रहे थे. आपको बता दें कि कोहली ने लगातार तीसरी सीरीज में दोहरा शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया है. यह तीन महीने में उनका तीसरा दोहरा शतक है. कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी की मदद से भारत ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच तक सात विकेट पर 579 रन बनाकर पहली पारी में बडी बढत हासिल की. कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और वह लंच के समय 212 रन पर खेल रहे थे जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. जयंत 92 रन पर खेल रहे हैं और उन्होंने न सिर्फ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया बल्कि वह भारत की तरफ से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बडी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने। इन दोनों की रिकार्ड पारियों से भारत ने अब तक इंग्लैंड पर 179 रन की बढत हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये थे. भारत ने सुबह सात विकेट पर 451 रन से आगे खेलना शुरु किया और इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खस्ता करने में कोई कसर नहीं छोडी.
कोहली और जयंत ने पहले सत्र में 29 ओवरों में 128 रन जोडे और इस बीच कई रिकार्ड अपने नाम किये. कोहली और जयंत अब तक आठवें विकेट के लिये 215 रन जोड चुके हैं जो कि भारत की तरफ से इस विकेट के लिये नया रिकार्ड है. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का 20 साल पुराना रिकार्ड तोडा। अजहर और कुंबले ने 1996 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें विकेट के लिये 161 रन की साझेदारी की थी. स्टार बल्लेबाज कोहली ने सुबह 147 रन से आगे खेलना शुरु किया और लंच से पहले मिडविकेट पर एक रन लेकर अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। कोहली ने अब तक 479 मिनट क्रीज पर बिताकर 317 गेंदों का सामना करके 24 चौके लगाये हैं. जयंत की 184 गेंद की पारी में 13 चौके शामिल हैं. वह कल जब आठ रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला था और इंग्लैंड को यह काफी महंगा पडा.

Related Articles

Back to top button