ज्ञान भंडार

मुंबई में घूम रहे 3 आतंकी, पुलिस ने जारी किए स्केच

sketches1दस्तक टाइम्स/एजेंसी मुंबई( 12 अक्टूबर):मुंबई शहर में 3 संदिग्धों के घुसने की आशंका के बाद अलर्ट जारी किया गया। पुलिस ने 2 संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं।

एटीएस और क्राइम ब्रांच को इन तीनों आतंकियों की तलाश है जो मुंबई में हमले के इरादे से मलेशिया से आए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी शुक्रवार को मिली जब एक ऑटो ड्राइवर पुलिस को बताया कि उसने तीन यात्रियों को हमले करने की तैयारी के बारे में बात करते सुना।

अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ में छपी खबर के मुताबिक 34 वर्षीय सौरभ पॉल(बदला हुआ नाम)ने बतााया कि सियोन फ्लाईओवर के पास तीन संदिग्ध सुटकेस के साथ ऑटो में सवार हुए। विक्रोली फ्लाईओवर पार करने के बाद उन्होंने एरौली टोल नाका की तरफ चलने को बोला।

यात्रा के दौरान तीनों ही मलाय भाषा में एक आदमी से फोन पर बात कर रहे थे। पॉल जो खुद मलेशिया में 4 साल काम कर चुका है बड़ी आसानी से मलाय भाषा को समझ पा रहा था जो संदिग्ध बात कर रहे थे। उनमें से सिर्फ एक था जो मलाय में नहीं बात कर पा रहा था। वहीं तीनों पंजाब मिश्रित उर्दू भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस को शक है कि ये तीनों पाकिस्तान से सटे सीमा के रहने वाले हो सकते हैं।

 
 
 

Related Articles

Back to top button