उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

मुख्यमंत्री अखिलेश ने दिया गोरखपुर को 600 करोड़ रूपये का तोहफा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
images (1)गोरखपुर: यूपी मिशन 2017 को फतह करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभियान तेज कर दिया है। सीएम अखिलेश ने इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल गोरखपुर से की है। अखिलेश यादव ने गुरूवार को गोरखपुर में 600 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया। अखिलेश यादव ने इस दौरान 494 मेधावी छात्रों को लैपटॉप, 4500 श्रमिकों को साईकिल और 2289 छात्राओं को कन्या विद्याधन वितरित किया। इसके साथ ही सीएम ने और भी कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और यूपी के साथ उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया। सीएम अखिलेश के बोल- सीएम ने गोरखपुर विश्वविद्यालय मे करोड़ो की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।-वल्र्ड क्लास एक्सप्रेस-वे हमारे प्रदेश में बने, शहरों के लिए जाम नई समस्या हो गई है। -45 लाख महिलाओं को सपा पेंशन दे रही, सपा सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म किया।-शहरों और गांवों में विकास का बैलेंस बनाया, शहरों और गांवों में एक साथ विकास काम किए। -कूड़ा,जाम शहरो की बड़ी समस्या,पुराने लोगों के नहीं सोचने से समस्या जाम-कूड़ा समस्या बनी।-सपा सरकार हर समस्या का समाधान कर रही,स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के लिए लगातार काम कर रहे।-सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे सपा सरकार बना रही,आने वाली चीजों के बारे में सोचकर काम कर रहे।-बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त कर रहे हैं,अक्टूबर 2016 से भरपूर बिजली देंगे।-राज्य सरकार के काम कौन रोक रहा जनता जानती है, मीडिय़ा और जनता जानती है कौन विकास रोक रहा।-किसानों को अपने संसाधनों से मदद दे रहे, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का सम्मान करता हूं।-मुख्यमंत्री अखिलेश ने केंद्र पर साधा निशाना-केंद्र की गलत नीतियों से किसानों को नुकसान। किसानों के लिए केंद्र ने मदद नहीं दी,केंद्र को जो सहयोग देना चाहिए नहीं दिया।-किसानों के लिए केंद्र ने मदद नहीं दी,केंद्र को जो सहयोग देना चाहिए नहीं दिया।मुख्यमंत्री अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज-कूड़ा हटाने वाली पार्टी पता नहीं कहां है।-फिर बेशरमी पर उतरे साइकिल फेडरेशन के पदाधिकारी। -रायबरेली में एम्स के लिए जमीन हमने दी,एम्स के लिए जमीन दी, शिलान्यास में नहीं पूछा।एम्स के लिए फोरलेन सड़क बनाकर देंगे, एम्स के लिए बजट केंद्र दें, फोरलेन हम देंगे।-डिजिटल इंडिया वाले लैपटॉप को झुनझुना बताते हैं, गांवो में एटीएम मशीन लगाकर शुद्ध पानी देंगे।शहरों के साथ-साथ गांव-गांव तक शुद्ध पानी पहुचाना है,40 हजार सिपाहियो की भर्ती कर ली है।आने वाले वक्त मे और पुलिस भर्ती कर रहे है,सिपाहियों की भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म किया-सरकारी नियुक्तियां लगातार निकाल रहे हैं,वोकेशनल ट्रेनिंग का इंतेजाम करा रहे हैं। रोजगार के लिए नौकरी का इंतेजाम कर रहे,किसानों की कोई सरकार मदद नहीं कर रही।-किसानो की मौत पर 5 लाख सपा सरकार दे रही,किसानों के लिए पानी मुफ्त,खाद की दिक्कत नहीं-गुजरात में नहीं यूपी में सबसे ज्यादा दूध होता है,सपा सरकार ने गाय बढ़ाने की योजना बनाई।क्या केंद्र सरकार ने गाय बढ़ाने की योजना बनाई?,विकास के आंकड़े में केंद्र से आगे आएंगे। देश और पेरिस में प्रदूषण पर चर्चा हो रही है,साइकिल चलाओ, प्रदूषण कम हो जाएगा।-दिल्ली और दुनिया में प्रदूषण कम हो जाएगा,बिजली का उत्पादन तेजी से बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button