टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रामीण बंगाल को खुले में शौचमुक्त घोषित किया…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को पूरी तरह खुले में शौचमुक्त होने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार अब ठोस कचरा प्रबंधन पर ध्यान देगी।
ममता ने अपने एक ट्वीट में कहा कि मिशन निर्मल बांग्ला योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 1.35 घरों को कवर किया गया है। इस योजना के तहत दो अक्तूबर तक तमाम गांवों को खुले में शौचमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया था।
ममता ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रामीण बंगाल अब खुले में शौचमुक्त हो गया है। केंद्र सरकार ने भी इस उपलब्धि की पुष्टि कर दी है।