
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुर्खियों में रहने वाले पाॅलीटीशियन अमर सिंह ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। हालांकि योगी और अमर सिंह में क्या बातचीत हुयी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। गौरतलब है अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे, लेकिन पिछले साल अखिलेश यादव की अगुवाई वाले संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे हैं। सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के खिलाफ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए न तो कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है।