ब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘दो बच्चे की नीति’ के तहत मुस्लिम बुद्धिजीवियों से की मुलाकात

दिसपुर : असम के नये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुद्धिजीवियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ संवाद सत्र ‘अलाप-अलोचना : एम्पावरिंग द रिलिजियस माइनॉरिटीज’ में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह राज्य की ‘दो बच्चे की नीति’ के मद्देनजर 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जनसंख्या नियंत्रण नीति पर तेजी से काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम हिमंत बिस्वा सरमा 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि जनसंख्या को समस्या बताते हुए सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने इसे हल करने के लिए ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के गुटों से मुलाकात की है। सरमा ने राज्य में दो बच्चों की नीति को लागू करते हुए आगामी मानसून सत्र में विधेयक पारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान, मैं अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संघ के दोनों गुटों से मिला और सभी ने कहा कि जनसंख्या एक समस्या है और हमें इसे हल करने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button