मुगल रोड बनेगी आल वेदर रोड
रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मंत्री राजोरी पहुंचे। दोनों ने जिले के कोटरंका सब डिवीजन के बड्डाल तथा खवास में लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान परिवहन मंत्री ने मुगल रोड को आल वेदर रोड बनाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद और मंत्री ने राज्य की गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया व क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया। वहीं सांसद ने बड्डाल क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के मकसद से दो हैंड पंप देने की घोषणा करने के अलावा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र खोलने व एंबुलेंस देने की घोषणा की।
कोटरंका खवास सड़क मार्ग की खस्ता हालत को सुधारने व सड़क मार्ग की मरम्मत का भरोसा दिलाते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही कोटरंका खवास सड़क के अलावा क्षेत्र में अन्य सड़कों की मरम्मत करवाने का काम भी शुरू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य को दिए 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को राज्य के विकास के लिए जरूरी करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस पैकेज में पांच करोड़ रुपये जम्मू पुंछ राजमार्ग के लिए रखा गया है। इससे सीमावर्ती जिले राजोरी पुंछ के विकास को गति मिलेगी।
वहीं मंत्री ने मुगल रोड को आल वेदर रोड बनाने के लिए रोड पर जल्द टनल बनाने की बात कही। लोगों ने मंत्री व सांसद के सामने सरकारी राशन की किल्लत दूर करने, स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर बनाने, शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।