मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 23 पहुंची
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस भीषण हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई वहीं, 74 लोग घायल हैं। यह हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास शनिवार शाम 5:34 पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि एक बोगी ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज में घुस गई। यूपी सरकार ने हादसे के आतंकी कनेक्शन से इनकार किया है। प्रथमदृष्ट्या हादसे की वजह रेलवे की लापरवाही कही जा रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राहत और बचाव कार्य पूरा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के अलावा मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि उन्होंने रेलवे के डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वे अस्पताल में घायलों से मिलें और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की S1 से S10 स्लीपर क्लास, थर्ड AC B1, सेकंड AC A1 और पैन्ट्री कार के डिब्बे पटरी से उतरे थे।
आतंकी साजिश नहीं, पर ATS करेगा जांच
यूपी सरकार ने हादसे के पीछे आतंकी साजिश से इनकार किया है। यूपी के मुख्य सचिव (होम) अरविंद कुमार ने कहा कि पहली नजर में यह मामला आतंकी वारदात नहीं लग रही है। उन्होंने किसी भी साजिश से इनकार किया। अरविंद कुमार ने कहा कि ट्रैक पर मेंटनेंस का काम चल रहा था। रिपेयर वर्क की ड्राइवर को जानकारी नहीं थी और अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेन पटरी से ही उतर गई। वहां ट्रेन को धीमे गुजारने वाला बोर्ड भी नहीं लगा था। हालांकि यूपी एटीएम हर पहलू से इसकी जांच के लिए पहुंच चुकी है। चश्मदीद अलग-अलग बातें बता रहे हैं। कुछ ने कहा कि पटरी कटी हुई मिली। कुछ ने कहा कि चेन पुलिंग की वजह से यह हादसा हुआ।