National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यदिल्लीफीचर्ड
मुजफ्फरनगर में तनाव पैदा करने की कोशिश : मुलायम

नई दिल्ली (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई। वामपंथी पार्टियों की ओर से बुलाए गए एक सम्मेलन में यहां मुलायम ने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में तनाव पैदा करने की सोची-समझी कोशिश की गई थी। हम एकजुट होकर इस बुराई से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने का प्रयास निश्चित रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘अब 17 धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट हो रही हैं हम सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सितंबर में भड़की हिंसा में 62 लोग मारे गए थे और 43, ००० लोग बेघर हो गए।