मुजफ्फरनगर में तीन तलाक बोलकर पत्नी को छत से नीचे फेंका
मुजफ्फरनगर। तीन तलाक बोलकर अपनी बीवी को दर-ब-दर करने के मामले तो अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन दहेज के लालच में एक शौहर ने अपनी हमकदम को पहले तीन तलाक बोला फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। पीडि़ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडि़ता के पिता ने महिला थाने में तहरीर दी है। महिला इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खतौली के मोहल्ला दयालपुरम निवासी सलीम की पुत्री नर्गिस का निकाह पांच साल पूर्व गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला चौधरियान दरगाह निवासी शान मोहम्मद पुत्र छोटे खां से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही नर्गिस का दहेज को लेकर उत्पीडऩ किया जाता था। इसी दौरान नर्गिस तीन बच्चों की मां बन गई। नर्गिस की मां शबनम का आरोप है कि सोमवार को उसके दामाद ने फोन पर धमकी दी कि यदि उसने कारोबार के लिए रुपये नहीं दिए तो वह उसकी बेटी को मार देगा। फोन पर बातचीत के दौरान वह नर्गिस को पीटता रहा।
नर्गिस के चीखने-चिल्लाने की आवाज शबनम ने सुनी। नर्गिस का आरोप है कि उसके शौहर ने उसे ईंटों से बुरी तरह पीटा और छत पर ले जाकर तीन तलाक बोला और नीचे धक्का दे दिया। घटना की सूचना पर नर्गिस के पिता सलीम गढ़ पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बेटी को मुजफ्फरनगर लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस पंकज अग्रवाल ने बताया कि महिला को कई जगह चोट आई हैं। रीढ़ समेत अन्य हड्डियों का एक्स-रे कराया गया।