

यह हुआ था वाक्या
राहुल गांधी तमिलनाडु में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। राहुल जिस बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, वहां पानी भरा था। उसमें चलने के लिए जब राहुल ने अपने जूते उतारे तो पूर्व राज्यमंत्री नारायणसामी ने चप्पल अपने हाथ में उठाकर उनके सामने रख दिया।
राहुल ने बिना किसी झिझक के उन चप्पलों को पहन लिया। हालांकि पूरे समय राहुल खुद ही अपने जूते हाथ में लेकर चलते रहे। इस पर विवाद होने के बाद पूर्व मंत्री ने सफाई दी।
नारायणसामी ने कहा कि इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ”मैंने शिष्टाचार के नाते राहुल को अपनी चप्पल दी क्योंकि उन्होंने पानी में नंगे पांव चलने के लिए जूते उतार दिए थे। मुझे ऐसा करने पर गर्व है।”