Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेश

मुलायम पर हमला बोलने का बेनी को मिला `लाइसेंस’

beni1लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने दोस्त से दुश्मन बने मुलायम सिंह यादव पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते । लगता है अब बेनी को मुलायम पर हमला करने का लाइसेंस भी मिल गया है। सूत्र के अनुसार कांग्रेस को अब सपा सुप्रिमों मुलायम के साथ की ज्यादा जरूरत नहीं है, और न ही मुलायम के नाराज होने से कांग्रेस को ज्यादा फर्क पड़ेगा।
कांग्रेस के एक मैनेजर ने बातचीत के दौरान बताया कि जब तक बेनी अपनी पार्टी और अपने नेताओं के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं करते तब तक सब सही है। गौरतलब है कि बेनी ने इससे पहले भी मुलायम पर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप लगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button