मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक से निखारें त्वचा
मुल्तानी मिट्टी के फायदे अनेक होते हैं। इससे आप अपने बालों को साफ करने के साथ ही अपने चेहरे के लिये फेस पैक भी बना सकती हैं। आमतौर पर लोग इसे सीधे इस्तेमाल करते हैं। ये चेहरे में कसावट लाने के साथ ही साफ करने में भी बहुत कारगर साबित होती है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन भी साफ हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी के फायदे के मुताबिक मुल्तानी मिट्टी में एल्यूमीनियम सिलिकेट पाया जाता है जो त्वचा को फ्रेश लुक देता है। जिससे मुल्तानी मिट्टी चेहरे के हर रोग को दूर करती है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां या फिर झाइयां हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक को लगाइए। ये बात हम सभी को पता है कि मुल्तानी मिट्टी के फायदे बहुत सारे होते हैं, लेकिन कम ही लोगों को ये पता होता है कि इसे किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि कभी कभी मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से चेहरा बहुत अधिक ड्राई हो जाता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तो आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में बता रहे हैं साथ ही उसके इस्तेमाल करने का सही तरीका भी…