राष्ट्रीय
मुस्लिमों ने खून से लिखा भारत माता की जय, दरगाह में फहराया तिरंगा
इंदौर में खजराना की मुस्लिम बस्ती ने रविवार को 11 दरगाहों पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए राष्ट्रगान भी गाया. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि इस्लाम में देशभक्ति पहली शर्त है. ऐसे में जिन्हें वतन से मोहब्बत नहीं वो कभी सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता.
दूसरी ओर ग्वालियर में भी मुस्लिम समाज के युवकों ने फूलबाग पर इकट्ठा होकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान वो भारत माता का एक चित्र लेकर पहुंचे जिस पर उन्होंने अपने खून से भारत माता की जय लिखा.
युवकों ने कहा कि उनके लिए अपने देश का स्थान सबसे पहले है और उन्हे भारत माता की जय बोलने में कोई हिचक नहीं है और जो इस पर सवाल उठा रहे हैं, वो सभी गलत हैं.