Entertainment News -मनोरंजनTravel News - पर्यटन
मु्न्नारः एक ओर कई किलोमीटर लंबे समुद्री तट तो दूसरी और ऊंचे-ऊंचे घाट


जब भी आप कोच्चि से मुन्नार की तरफ सफर करेंगे, आपको काफी घुमावदार रास्तों से होकर जाना होगा। कोच्चि से मुन्नार के रास्ते में कुछ छोटे जलप्रपात भी आते हैं, जहां बैठकर आप अपनी यात्रा की थकान मिटा सकते हैं।
क्या देखें
चाय बागान
मुन्नार का सबसे प्रमुख आकर्षण यहां के खूबसूरत चाय बागान हैं। आप मुन्नार में जहां भी नजर घुमाएं, आपको चाय के बागान ही दिखाई पड़ते हैं। पहाड़ के ढलानों के साथ उठते गिरते चाय बागान और उनके बीचों बीच कई लकीरें बनाती पगडंडियां अत्यधिक रमणीक दृश्य निर्मित करते हैं।
Other places: इरवीकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी झील और चेक डैम, ईको प्वाइंट और टॉप स्टेशन, फ्लोरिकल्चर सेंटर, मट्टुपेट्टी इंडो स्विस फॉर्म