जीवनशैली

मेकअप करने वाली औरतों के बारे मेें कुछ ऐसा सोचते हैं लोग…

img_20161004033944एक ओर जहां मेकअप करने वाली औरतों के बारे में पुरुष सकारात्मक सोच रखते हैं वहीं एक महिला बिल्कुल इसके उलट सोचती हैं।

मेकअप करने वाली औरतों को पुरुष इज्जत की नजर से देखते हैं। वो उन्हें प्रतिष्ठि‍त मानते हैं जबकि एक औरत मेकअप की हुई दूसरी औरत को देखकर जलन महसूस करती है। मेकअप करने वाली औरतें, दूसरी औरतों की नजर में धौंस जमाने वाली और हावी होने की सोच रखने वाली होती हैं। इसी के साथ आपको बता दे कि मेकअप किसी व्यक्ति की समाजिक स्थिति और उसके रहन-सहन के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम करता है।
 इससे एक बात तो साफ है कि मेकअप को लेकर पुरुषों और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है। माना जाता है कि महिला और पुरुष दोनों ही ये मानते हैं कि मेकअप करने के बाद महिलाएं आकर्षक लगने लगती हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से देखने वाले पर निर्भर करती है। कि उनका देखने का नजरिया क्या है और उनके सोचने का।
 

Related Articles

Back to top button