अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स
मेरीकॉम ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/mc-marykoml.jpg)
इंचियोन। बॉक्सिंग क्वीन एमसी मैरीकॉम ने आज एशियन गेम 2014 के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम एक बार फिर से रौशन कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में वियतनाम की महिला मुक्केबाज को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। एशियन गेम 2014 के 11वें दिन उन्होंने सेमीफाइनल में वियतनाम की बॉक्सर ले थी बैंग को हराकर अपना जलवा बिखेरा। मैरीकॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकीं हैं।