मेहँदी का रंग सिर नहीं शरीर चढ़ रहा है यहाँ
एक महिला के लिए मेहँदी का काफी महत्व होता है. कहते है कि यदि हाथो में लगाई गई मेहँदी अच्छी रचती है तो इसका मतलब है कि उस जोड़े के बीच प्यार बहुत है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मेहँदी ना रचे तो प्यार नहीं है. अब बदलते दौर को लेकर मेहँदी लगाने की परिभाषा भी बदलती नजर आ रही है. पहले मेहँदी हाथो और पैरो में ही लगाई जाती थी लेकिन धीरे-धीरे मेहँदी का यह खुमार महिलाओं या लड़कियों के सिर चढ़ते हुए देखने को मिला.
और अब जाकर तो मेहँदी का यह नशा कही और ही चढ़ गया है. जी हाँ, हाल ही में हमारे सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आई है जिन्हें देखकर लगता है कि अब मेहँदी भी अपनी सीमा लांघकर अपना रंग दिखाने वाली है.
इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि महिलाओं ने ना केवल अपने पेट पर बल्कि साथ ही अपनी जांघ और कूल्हों पर भी मेहँदी से आर्ट वर्क किया हुआ है. अब आप ही बताइये ये भी क्या जगह है मेहँदी लगाने की. लेकिन अब ट्रेंड है तो लगाना भी जरुरी है. चलिए आपको भी दिखाते है मेहँदी लगी हुई कुछ अच्छी फोटोज.