Entertainment News -मनोरंजनअजब-गजब

मेहरा का आभार जताते नहीं थक रहीं दिव्या

divayमुंबई (एजेंसी)। अभिनेत्री दिव्या दत्ता को फिल्मकार ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनय के लिए जितनी तारीफें मिलीं  उसके लिए दिव्या मेहरा का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहीं।हाल ही में चंडीगढ़ (पंजाब) में महिलाओं के एक कार्यक्रम के दौरान दिव्या खुशी से फूली नहीं समाईं  जब एक महिला प्रशंसक ने उनके अभिनय की तारीफ की। दिव्या ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनी फिल्म में मिल्खा सिंह की बड़ी बहन ईश्वरी कौर का किरदार निभाया है।दिव्या ने ट्विटर पर लिखा  ‘‘चंडीगढ़ का कार्यक्रम शानदार रहा। एक बुजुर्ग महिला मंच पर आईं और मुझे गले लगाकर कहा कि मिल्खा सिंह की बहन से मिलकर वह बहुत खुश हैं।’’ उन्होंने आगे लिखा  ‘‘राकेश ओम प्रकाश मेहरा का शुक्रिया  जिन्होंने फिल्म में ईश्वरी कौर के किरदार के लिए मुझे चुना। चंडीगढ़ में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की खुशी और उनकी आंखों में झलकता प्यार  एक कलाकार को और क्या चाहिए। शुक्रिया चंडीगढ़।’’

Related Articles

Back to top button