राज्यराष्ट्रीय

मैगी के बाद अब चाऊमीन का खतरा, एक की मौत, दो गंभीर

chhaumeenनई दिल्ली: मैगी को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं अब चाऊमीन खाने से एक किशोरी की मौत हो गई है। परिवार के दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए विसरा को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, रंजीत नगर निवासी मनोज (35) शुक्रवार को बाहर से चाऊमीन लेकर आया था। रात करीब 10:30 बजे मनोज उसके बेटे गौरी शंकर (8) और बहन नंदनी (15) ने चाऊमीन खाया। शनिवार दोपहर बाद तीनों की तबियत खराब होने पर मनोज को डीडीयू, गौरी शंकर को राम मनोहर लोहिया और नंदनी को सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार रात नंदनी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मनोज की हालत अभी ऐसी नहीं है कि उसका बयान लिया जा सके। उसके बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि चाऊमीन कहां से लेकर आया था। वहीं मनोज की पत्नी सोनी की हालत ठीक है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। तीनों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

Back to top button