नेस्ले इंडिया की मैगी नूडल्स में मानकों से ज्यादा एमएसजी पाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आदेश दिए हैं कि लैब में सैम्पल्स की जांच करके बताया जाए कि नूडल्स में एमएसजी की मात्रा कितनी है। नेस्ले इंडिया के खिलाफ एफएसएसएआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आठ हफ्तों में जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।नेस्ले इंडिया की मैगी नूडल्स पर मानकों से ज्यादा एमएसजी पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में रोक लगा दी गई थी। हालांकि हाईकोर्ट ने यह रोक हटा दी थी और फिलहाल बाजार में फिर से मैगी बिक्री शुरू हो चुकी है।
एफएसएसएआई ने 13 अगस्त के बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें अदालत ने देश में मैगी की बिक्री से रोक हटाने की इजाजत दी थी।