स्पोर्ट्स

मैदान के बाहर भिड़े दो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, वीडियो वायरल

Amir-Issue1-1451371186फिक्सिंग के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर एक टेलीविजन कार्यक्रम में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ निजी टिप्पणियां व अपशब्दों का प्रयोग किया।

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच वर्षों की सजा पूरी कर वापस लौटे आमिर पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने कहा ”रमीज क्रिकेट नहीं जानते हैं। वह सिफारिशी खिलाड़ी थे और केवल एक शिक्षक ही अच्छे रहते। इसके बाद भी गुस्से में यूसुफ ने पूर्व टेस्ट कप्तान और के खिलाफ कुछ निजी टिप्पणियां जारी रखी जिससे रमीज भी अपना आपा खो बैठे।

कमेंंटेटर की भूमिका में सक्रिय रमीज ने दाढ़ी रखने वाले यूसुफ को फर्जी मुल्ला करार देते हुए कहा ”वे झूठ बोलते हैं और ऐसे शख्स हैं जिसने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत दिक्कतें पैदा की।

यह क्लिप जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पूर्व खिलाडियों, प्रशंसकों और आलोचकों ने इन दोनों दिग्गजों की भाषा पर निराशा जताई।

उल्लेखनीय है कि आमिर को राष्ट्रीय टीम में दोबारा खिलाने को लेकर टीम के अंदर और बाहर विरोध हो रहा है। टीम के सामने रोते हुए आमिर के माफी मांगने के बाद खिलाडिय़ों का मन उनके प्रति बदला है, लेकिन पाकिस्तान में यह मुद्दा छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button