स्पोर्ट्स

मैदान पर फिर भिड़ेंगी भारत और पाक की टीमें

indp-pak-620x400भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबलों के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है कि दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं।
 

हालांकि इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में होगा। भारत और पाक दोनों ग्रुप-बी में हैं जबकि ग्रुप-ए में मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम भी है, इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप की दो कट्टर टीमों के बीच मुकाबला ग्रुप चरण में होना तय है।

भारत और पाक के अलावा ग्रुप-बी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच से होगी। टूर्नामेंट के मुकाबले कॉर्डिफ, द ओवल और एजबेस्टन में होंगे जिसमें 18 दिनों में 15 मैच खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 18 जून को द ओवल में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री एक सितंबर से शुरू होगी जो 30 तक चलेगी। बचे टिकटों की बिक्री अक्टूबर में की जाएगी।

लेकिन इस बार वेस्टइंडीज की टीम नहीं दिखेगी चैंपियंस ट्रॉफी में

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला 4 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला भी होगा। भारत 8 को श्रीलंका से और 11 को दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलेगा। भारत-पाक की अंतिम भिड़ंत इस साल मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में 30 सितंबर, 2015 की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर शीर्ष 8 पर काबिज टीमों को खेलने का मौका मिलेगा। जिसमें टेस्ट खेलने वाली 2 टीमें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे क्वालीफाई करने से चूक गई हैं। दोनों ग्रुप में शीर्ष 2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को क्रमशः कार्डिफ और एजबेस्टन में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। पिछले दोनों ही मौकों पर इंग्लिश टीम ने खिताबी जंग में जगह बनाई थी, लेकिन 2004 में उसे वेस्टइंडीज और 2013 में टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button