अद्धयात्म

मैन ऑफ़ द सीरीज बनने पर धवन ने किया ऐसा काम, हँसते-हँसते हो जाएंगे लोटपोट

टी20 के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय बल्‍लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को हराते हुये अपनी जीत दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि अंतिम टी20 मैच में दोनो टीमों ने काफी आक्रामक रवैया अपनाते हुये विस्‍फोटक पारियां खेली है। हालांकि इस बार इंडियन टीम के गेंदबात क्रुणाल पांड्या ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं भारती की जीत के पश्‍चात मैन ऑफ द सीरीज बनने पर धवन ने किया ऐसा काम कि आप भी हंस हंस कर हो जायेगें लोट पोट।

दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि धवन घरेलु मैच में भले ही फ्लॉप साबित हुये है पर विदेशी दौरे पर इन्‍होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुये छक्‍के चौकों की बरशात कर दी है।अगर नजर डाली जाये मैच की समरी पर तो इस बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाते हुये इंडियन टीम को जीत के लिये 165 रनों का लक्ष्‍य दिया गया। जिसका पीछा करते हुये रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत करते अच्‍छी साझेदारी की,इस बीच धवन ने 22 गेंदों में 41 रन व रोहित शर्मा ने 12 गेदों में 23 रनों का योगदान दिया। वहीं कप्‍तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में 61 रन बनाते हुये इंडियन टीम ने अपनी जीत सुनश्चित कर ली।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि शिखर धवन के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था, जिसके लिए उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। धवन ने स्टेज पर आकर वहां खड़े बच्चे को अपनी गोदी में उठा लिया और उसे झुलाने लगे। ये देखकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और टीवी प्रेजेंटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।धवन ने कहा की वो मनोरंजन करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। धवन ने इसके बाद मैदान में आए सभी भारतीय प्रसंशकों का भी शुक्रिया अदा किया। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण राय अवश्‍य लिखें।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि शिखर धवन के बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था, जिसके लिए उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। धवन ने स्टेज पर आकर वहां खड़े बच्चे को अपनी गोदी में उठा लिया और उसे झुलाने लगे। ये देखकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और टीवी प्रेजेंटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।धवन ने कहा की वो मनोरंजन करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। धवन ने इसके बाद मैदान में आए सभी भारतीय प्रसंशकों का भी शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Back to top button