मुंबई। अभिनेता विवेक ओबरॉय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी के समर्थन में आगे आए हैं। उनका कहना है कि मोदी एक कर्मयोगी हैं और देश को उनकी जरूरत है। 37 वर्षीय विवेक ने यहां शनिवार को एक प्रेसवार्ता में मुंबई के 15 प्रसिद्ध नामों को समर्थन देते हुए कहा ‘‘मुझे लगता है कि आज देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है। वह विकास पुरुष हैं। उन्होंने गुजरात में अपना काम साबित किया है। लोग उनके खिलाफ सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन मेरे ख्याल से मोदीजी बोलते कम और करते ज्यादा हैं।’’ विवेक ने कहा ‘‘आपको बॉलीवुड को एक समुदाय के रूप में नहीं देखना चाहिए हर कोई अलग-अलग है। मैं सबसे यही अपील करना चाहता हूं कि स्वयं को एक समूह जैसे हिंदू मुस्लिम या दलित की विचारधारा से न जोड़ें। ऐसी राजनीति अब रुकनी चाहिए। जाति को वोट न करें वोट जरूर करें।’’ फिलहाल 16वीं लोकसभा के आम चुनाव चल रहे हैं और मुंबई में 24 अप्रैल को चुनाव होना है।
Related Articles
US में PM नरेंद्र मोदी, गौतम अडाणी और CM जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा, जारी हुए समन
September 1, 2022
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख, खाते में 11 रुपये छोड़कर महिला पड़ोसी संग फरार
August 26, 2021