Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेश

मोदी की कानपुर रैली स्थल ऊहापोह खत्म, फूलबाग फाइनल

modi लखनऊ,  भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली स्थल को लेकर ऊहापोह खत्म हो गया है। जिलाधिकारी समीर वर्मा व भाजपा नेताओं में वार्ता के बाद फूलबाग में ही 19 अक्टूबर को रैली कराने पर सहमति हुयी। डीएम जल्द इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। हालांकि, मोदी के उत्साह में सराबोर शहर के भाजपा नेता एक लाख से ज्यादा की भीड़ होने का आकलन कर फूलबाग मैदान छोटा मान रहे हैं लेकिन इसके अलावा कोई विकल्प न होने तथा फूलबाग के बीच शहर में होने पर राजी हो गये।

रैली स्थल तय करने के लिये नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के साथ चारों विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, सत्यदेव पचौरी, रघुनंदन भदौरिया तथा श्याम बिहारी मिश्र, भूपेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र पांडे, सुनील बजाज आदि जिलाधिकारी आवास पर वार्ता करने गये थे। भाजपा नेताओं द्वारा निराला नगर मैदान मांगने पर जिलाधिकारी ने इनकार कर दिया कि रेलवे ने साफ मना कर दिया है कि मैदान नहीं देंगे। इस पर भाजपा नेता बोले कि फूलबाग का मैदान चूंकि बीच शहर में है तो इसी ऐतिहासिक मैदान से मोदी के यूपी मिशन की शुरुआत हो। जिलाधिकारी ने भी फूलबाग के प्रस्ताव को मान लिया क्योंकि उनके स्तर से शहर के बाहर मोदी की रैली कराने के प्रयास को भाजपाई स्वीकार नहीं कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य कोई विकल्प न होने से फूलबाग दे दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button