Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेशफीचर्ड

मोदी की रैली के 80 एलसीडी स्क्रीन

moलखनऊ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. क्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली के लिए बड़ा मैदान न मिला, तो भी अपार भीड़ होगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फूलबाग मैदान में रैली होने पर मोदी को सुनने आने वाली भीड़ के लिए उस क्षेत्र में सात किलोमीटर के दार्यो में ८० एलसीडी स्क्रीन
लगायी जाएंगी, ताकि जहां तक कार्यकर्ता पहुंच पाएं, वह सीधे मोदी को सुन सकें।

Related Articles

Back to top button