National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिउत्तर प्रदेश

मोदी की रैली पर लग सकता है ग्रहण

graइलाहाबाद (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश के कानपुर में आगामी 19 अक्टूबर को होने वाली रैली पर संकट के बादल छाने लगे हैं। जिस स्थान पर रैली होनी है उस जगह के मालिक दलितों की तरफ से एक दलित सुनील कुमारी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रैली पर रोक लगाये जाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है। इन लोगों का कहना है कि रैली के लिए जो जमीन जिलाधिकारी कानपुर की तरफ से मुहैया करायी गयी है वह जमीन दलितों की है और उनसे किसी प्रकार की अनुमति लिए बगैर रैली के लिए जमीन दे दी गयी है । याचिका में कहा गया है कि रैली के लिए तय की गयी जमीन दलितों की कृषि भूमि है यह कोई सरकारी जमीन नहीं है। उनकी इस कृषि भूमि का न तो अधिग्रहण किया गया है और न ही उनकी जमीन रैली के लिए आवंटित करने से पूर्व जिलाधिकारी ने उनसे कोई सहमति ली है। याचिका में यह भी कहा गया है कि रैली के लिए निर्धारित स्थलकृषि भूमि है और उसके कई हिस्सों में फसल खड़ी है और कुछ हिस्से मे दलित समुदाय के लोग आवास बनाकर निवास कर रहे हैं । ऐसे में मांग की गयी है कि रैली के लिए आवंटित स्थल को निरस्त कर रैली अन्यत्र करायी गयी।

Related Articles

Back to top button