मोदी के नेतृत्व में ही कश्मीर-समस्या का हल संभव: महबूबा
जम्मू: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कश्मीर-समस्या का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है वर्ना नही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नज़रिया समस्या को हल करने का सही रास्ता है। महबूबा रविवार की शाम यहां एक समारोह में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का सिद्धांत अपनाकर ही हम कश्मीर-संकट और इस जंजाल से निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी वाजपेयी-सिद्धांत का पालन करा होगा। महबूबा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अगर कश्मीर-समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर कभी नही होगा क्योंकि मोदी जैसे शक्तिशाली नेता रोज़-रोज़ नहीं मिलते जो फ़ैसले करते हैं।
मुठभेड़ में बुरहान वानी के मारे जाने और इसके बाद घाटी में भड़की हिंसा का ज़िक्र करते हुए महबूबा ने कहा, ”हमारी सरकार की क्या ग़लती थी हमारी सरकार बनने के तीन महीने के अंदर ही एक मुठभेड़ हो गई और ऐसी स्थिति पैदा हो गई?” उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती कि लोग आज़ादी किसे कहते हैं। अगर इस तरीके से आज़ादी चाहिये जिसमें बच्चे अपनी आंखें गवां दें तो उनके माता-पिता से पूछा जाना चाहिये कि क्या वे इस तरह की काल्पनिक आज़ादी के लिए इस तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार हैं?