अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी के वेतन-भत्ते अन्य राष्ट्राध्यक्षों से काफी कम

pm modiलंदन : दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का वेतन, भत्ते और सुविधाएं तो उम्मीद के मुताबिक सबसे ज्यादा हैं। लेकिन अगर विकसित देशों को छोड़ दिया जाए और दुनिया में भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका जैसे उभरती अर्थव्यवस्था के शासनाध्यक्षों के वेतन की तुलना की जाए तो भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेतन एवं भत्ते काफी कम ठहरता है। शीर्ष देशों के नेताओं के वेतन के लिहाज से भारतीय प्रधानमंत्री का स्थान 11वें पायदान पर आता है। हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का वेतन मोदी से भी कम आंका गया है। लेकिन माना जाता है कि वेतन की तुलना में उनकी सुविधाएं और यात्रा खर्च काफी अधिक है।
01. बराक ओबामा : 2.5 करोड़ रुपये
अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना वेतन चार लाख डॉलर(2.5 करोड़ रुपये) है, जो वर्ष 2001 में दोगुनी की गई थी। उन्हें सालाना 50 हजार डॉलर का कर मुक्त खर्च भत्ता, एक लाख डॉलर का यात्रा भत्ता और 19 हजार डॉलर का मनोरंजन भत्ता मिलता है।
02. स्टीफन हार्पर : 1.62 करोड़ रुपये
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को सालाना 2.6 लाख डॉलर (1.62 करोड़ रुपये) वेतन मिलता है। इसके अलावा उन्हें यात्रा, मनोरंजन जैसे 30 हजार डॉलर के भत्ते मिलते हैं।
03. एंजेला मर्केल : 1.46 करोड़ रुपये
जर्मनी की लंबे समय से चांसलर एंजेला मर्केल का वेतन 2.34 लाख डॉलर(1.46 करोड़ रुपये) है। इस साल मर्केल और उनके मंत्रियों के वेतन में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
04. जैकब जुमा: 1.39 करोड़ रुपये
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को सालाना 223,500 डॉलर वेतन मिलता है। इसी साल जुमा और सरकारी अधिकारियों के वेतन में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।
05. डेविड कैमरन: 1.34 करोड़ रुपये
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का सालाना वेतन 214,800 डॉलर(1.34 करोड़ रुपये) है। हालांकि ब्रिटेन के 172 नौकरशाहों का वेतन कैमरन के वेतन से ज्यादा बताया गया है।
06. शिंजो अबे: 1.26 करोड़ रुपये
जापान के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन 202,700 डालर(1.26 करोड़ रुपये) के करीब है। अर्थव्यवस्था की खराब हालत को देखते हुए उनके वेतन में वृद्धि मुश्किल दिख रही है।
07. फ्रांस्वा ओलांद : 1.21 करोड़ रुपये
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का वार्षिक वेतन 194300 डॉलर (1.21 करोड़ रुपये) है। ओलांद ने 2012 में अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती की थी जिस कारण वह काफी नीचे खिसक गए। अन्यथा वह 1.71 करोड़ रुपये वेतन के साथ दूसरे स्थान पर होते।
08. व्लादीमीर पुतिन: 84.89 लाख रुपये
रूस के राष्ट्रपति का वेतन सालाना 136000 (84.89 लाख रुपये) है। देश की खराब माली हालत को देखते हुए उन्होंने इस साल अपने वेतन में दस प्रतिशत की कटौती की है। उन्होंने सरकारी पदों में 20 फीसदी छंटनी का भी ऐलान किया है।
09. मैटियो रेंजी: 77.40 लाख रुपये
इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी का वार्षिक वेतन 124600 डॉलर(77.77 लाख रुपये) है। आर्थिक दबाव को देखते हुए उन पर बड़े वेतन वाले नेताओं और अफसरों के वेतन पर कैंची चलाने का दबाव है।
10. डिल्मा रोसेफ: 74.90 लाख रुपये
ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ का वेतन सालाना 120,000 डॉलर(74.90 लाख रुपये) है। खेलों के आयोजन में फिजूलखर्ची को लेकर आलोचना ङोल रहीं रोसेफ वेतन में बढमेतरी का जोखिम मोल नहीं ले सकतीं।
11. नरेंद्र मोदी: 19 लाख रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सालाना वेतन 30, 300 डॉलर से कुछ अधिक यानी करीब 19 लाख रुपये है। उनका मूल वेतन 50 हजार रुपये है। इसके अलावा दैनिक भत्ते के हिसाब से मासिक 62 हजार रुपये और सांसद भत्ते के तौर पर उन्हे 45 हजार रुपये मिलते हैं। सरकारी आवास और यात्रा की सुविधाओं के अलावा उन्हें निजी स्टाफ के तौर भी भत्ते मिलते हैं।
12. शी जिनपिंग: 13.73 लाख रुपये
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर चीन के राष्ट्रपति का सालाना वेतन आश्चर्यजनक तौर पर बेहद कम 22, 000 डॉलर (13.73 लाख रुपये) सालाना है। जबकि इसी साल चीन के राष्ट्रपति के वेतन में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

Related Articles

Back to top button