फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी के समर्थन में राज

modi rajमुंबई । राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी। राज ठाकरे ने ऐलान कर दिया है कि एमएनएस के जो भी उम्मीदवार जीत कर आएंगे वो बतौर पीएम मोदी का समर्थन करेंगे। एमएनएस के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर राज ने अपनी पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में बीजेपी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।ज्ञात हो कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी कुछ दिनों पहले मुंबई में राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बाद से भाजपा और एमएनएस को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। एमएनएस के पार्टी उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत ने शनिवार को कहा, ‘हम एक राजनीतिक पार्टी हैं और हमारे लिए सभी चुनाव अहम हैं। मनसे कोई ‘मित्र मंडल’ नहीं है।’ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े और भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने पिछले कुछ दिनों में राज से मुलाकात की है। भाजपा नेताओं ने राज से अनुरोध किया है कि वह लोकसभा चुनाव न लड़ें और इसके बदले में भाजपा इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मनसे की मदद करेगी। भाजपा नेताओं की यह भी मांग है कि मनसे के 12 विधायक 20 मार्च को होने वाले विधान परिषद चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करें। उन्होंने कहा, ‘राज साहेब रविवार को बताएंगे कि उन्होंने भाजपा के प्रस्तावों पर क्या फैसला किया है।’ सारस्वत ने कहा कि राज ठाकरे ने चुनावों में अपनायी जाने वाली रणनीति के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर अपने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button