टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
‘मोदी चौक’ हत्याकांड मामले को लेकर बिहार बीजेपी में दो फाड़
बिहार के दरभंगा में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में सियासी मोड़ आ गया है। बिहार बीजेपी के नेताओं में ही मामले को लेकर मनभेद सामने आ रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को जिम्मेदार ठहराया वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसके पीछे कुछ और ही वजह बताई है। गिरीराज और नित्यानंद के मुताबिक पार्टी की रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया।
दोनों ही बीजेपी नेताओं ने सुशील मोदी और बिहार पुलिस के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि एक चौक का नाम मोदी चौक रखा गया था, यह विवाद बढ़ते हुए हत्या तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि एसपी और डीएसपी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन पुलिस अधिकारियों की शिकायत सरकार से करेंगे।
मृतक के परिवार से मिलने दरभंगा पहुंचे गिरीराज सिंह ने कहा कि मैं जान रहा था कि चुनाव में जहर बोया जा रहा है कि एक खास समुदाय, दल की ओर से, आज वही चुनाव परिणाम के बाद, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों ने बयान दिया कि मोदी चौक जबसे बनवाया है तब से उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इससे पहले दरभंगा पुलिस ने कहा था कि मामला मोदी चौक से संबंधित नहीं है, पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे और बीजेपी नेता कमलदेव और तेज नारायण यादव का आरोपी कमलेश यादव के साथ पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से हत्या हुई है। आपको बता दें मृतक रामचंद्र के बेटे तेज नारायण यादव पंचायत स्तर के नेता हैं। बीते दिनों कुछ लोगों ने रामचंद्र की तलवार से हत्या कर दी थी।