गांधीनगर (एजेंसी)। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल कमला बेनिवाल को सौंपा। उधर गुजरात सरकार में वरिष्ठ मंत्री आनंदीबेन पटेल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में निर्विरोध नेता निर्वाचित कर ली गईं। इस तरह वह गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी। वह नरेंद्र मोदी का स्थान लेंगी और नई मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगी। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विधायकों के अलावा गुजरात के नेताओं ने मोदी को विदाई दी। मोदी ने बुधवार दोपहर राज्य विधानसभा में अपने संक्षिप्त विदायी भाषण में 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें समर्थन देने के लिए विधायकों और गुजरात की जनता का आभार प्रकट किया।ाूरी विधानसभा और करीब 4०० से अधिक आमंत्रित अतिथियों के बीच गुजराती में किए गए संबोधन में मोदी ने कहा ‘‘कुछ विशेष अवसरों को छोड़ अब वे फिर कभी इस विधानसभा में दोबारा नहीं आ पाएंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘13 वर्ष से भी अधिक समय तक के दौरान यदि मुझसे कोई गलती हुई हो या कोई कमी रह गई हो तो कृपया मुझे माफ कर दें।’’ उन्होंने कहा ‘‘यहां के लोगों के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है और मैं उन्हें सलाम करता हूं। खास तौर से सदन के अध्यक्ष और विपक्ष को।’’ विपक्ष के नेता और अपने धुर आलोचक कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला के साथ बीते दिनों को याद करते हुए मोदी ने उनका विशेष आभार प्रकट किया। बदले में वाघेला अपनी सीट से उठकर मोदी के समीप गए और उन्हें चादर भेंट कर गले लगाया और बधाई दी। विधानसभा में दोनों पक्षों के कई विधायकों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी।
हल्के अंदाज में मोदी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री कार्यालय में गुजराती बोली जाएगी और राज्य के लोगों के लिए वह विशेष जगह होगी। हंसी के बीच मोदी ने कहा ‘‘यहां तक कि पीएमओ में ढोकला परोसी जाएगी।’’ बाद में मोदी ने राजभवन जाकर राज्यपाल कमला बेनिवाल को इस्तीफा सौंपा। दूसरी ओर शिक्षक से राजनेता बनीं आनंदीबेन पटेल (73) मोदी की जगह गुजरात की मुख्यमंत्री बनेंगी। अपने चुनाव के बाद भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका में पार्टी व जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। नम आंखों से पटेल ने कहा ‘‘मैं राज्य की जनता व पार्टी द्वारा मुझमें जताए गए भरोसे के साथ विश्वासघात नहीं करूंगी गुजरात की उन्नति नहीं रुकेगी।’’ मोदी के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए पटेल ने कहा कि उन्होंने राज्य में शानदार उन्नति सुनिश्चित की है। मोदी ने कहा ‘‘वह एक सख्त शिक्षक रही हैं। उस समय यह छात्र-छात्राओं के लिए ठीक था।’’पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटेल के निर्वाचन पर गांधीनगर अहमदाबाद वडोदरा मेहसाना और अन्य जगहों पर आतिशबाजी की।