मोदी ने चटाई चीन से क्यों मंगवाई : कांग्रेस
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को पूरी दुनिया योग की मुद्रा में नजर आएगी। इस दौरान लोग आसमान से लेकर समंदर तक योगासन करते दिखाई देंगे। कल सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री राजपथ पंहुचकर कार्यक्रम का आगाज करेंगे ,राजधानी में राजपथ पर सुबह सात बजे होने वाले मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और योग गुरु बाबा रामदेव सहित 35 हजार से अधिक लोग 15 प्रमुख योग आसन करेंगे जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लेंगी। रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां सरकार राजपथ पर गिनेस रेकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है, वहीं इस कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। इस मेगा इवेंट से पहले सरकार को घेरते हुए दोनों पार्टियों ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का नारा बुलंद करने वाली मोदी सरकार अपने इस अहम कार्यक्रम में ‘मेड इन चाइना’ पर इतना जोर क्यों दे रही है।
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए राजपथ पर चीन की बनी चटाइयां भी बिछाई गई हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए तीन हफ्ते पहले ही चटाइयों व अन्य सामान का ठेका तिलक नगर की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने इतने कम समय में 37 हजार चटाइयों का इंतजाम करने के लिए 50 अन्य डीलरों के जरिए ये चटाइयां जुटाईं। आयुष मंत्रालय के एक अधिकारी ने कार्यक्रम में चीनी चटाइयों के इस्तेमाल की बात मानी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आखिरी समय में तय होने के कारण ऐसा करना पड़ा।