अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, आप नामदार हैं हम कामदार

बेंग्लूरू : कर्नाटक के चामराजनगर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार करते हुये जनसभा की। प्रधानमन्त्री ने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा से की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि कोई नेता संसद या बाहर कुछ कहता है तो लोकतंत्र में उन बातों को गंभीरता से लेना होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे, वे 15 मिनट बोलेंगे ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाऊंगा तो मुझे ताज्जुब होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे।कर्नाटक चुनाव प्रचार में आप कन्नड़, हिंदी या फिर माता जी की मात्र भाषा (इटली) में बिना कागज हाथ में लिए 15 मिनट तक अपनी सरकार की उपलब्धि बताएं तो काफी बड़ी बात होगी, लेकिन अपने भाषण में करीब 5 बार श्रीमान विश्वसरैया जी के नाम का उल्लेख जरूर करें। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है, ये कुछ नहीं कांग्रेस के फैमिली फॉर्मूला का कर्नाटक वर्जन है, ये कभी-कभी जागने वाले यहां के सीएम का राजनीतिक कदम हैं। सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे, खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां पर भी कांग्रेस होती है वहां अपराध होता है, भ्रष्टाचार होता है और विकास रुक जाता है।

Related Articles

Back to top button