राष्ट्रीय

मोदी ने विमान हादसे पर मलेशियाई प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

modi jeeनई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशियाई विमान को यूक्रेन में मार गिराए जाने पर अपने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक को पत्र लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि इस घटना पर आक्रोश न्यायोचित है। भारत इस घटना की जांच में पूरा सहयोग करेगा। मलेशियाई प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मोदी ने कहा कि इस बर्बरतापूर्ण घटना से समूचे विश्व में पनपा आक्रोश न्यायोचित है। विमान हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच में भारत पूरा सहयोग करेगा। एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रही बोइंग 777 विमान गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के दोनेतस्क क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 298 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। मोदी ने पांच महीने पहले मलेशियाई एयरलाइंस के विमान 37० के लापता होने और लगातार जारी खोज के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर भी अफसोस जताया।

Related Articles

Back to top button