![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/virendra-tiwari_bjp.jpg)
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से होगा उत्तर प्रदेश का विकास
सरोजनीनगर, लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीसरी बार हुए मंत्रिमंडल बिस्तार में उत्तरप्रदेश को अहम स्थान देते हुए चंदौली के सांसद श्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय, शाहजहाँपुर की सांसद श्रीमति कृष्णा राज, एवम् अपना दल की मिर्जापुर की सांसद सुश्री अनुप्रिया पटेल को पहली बार केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के प्रति आभार एवम् धन्यवाद व्यक्त करते हुए शुभकामनाये एवम् बधाई दी है । भाजपा नेता श्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा की मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के आधार पर सभी जाति वर्ग एवम् उत्तप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के विकास के प्रति संकल्पित मंत्रिमंडल का विस्तार किया है जिसका लाभ उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अवश्य मिलेगा और पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी ।