मोदी सेल्फी केसः जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई से गत मंगलवार को स्वयं को अलग कर लिया। लोक अभियोजक मितेश अमीन ने जब मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि का अनुरोध किया तो न्यायमूर्ति यू.आर. उधवानी ने कहा कि मेरे समक्ष नहीं, मैं सुनवाई से अलग हो चुका हूं। हालांकि इस समय महाधिवक्ता के.जी. त्रिवेदी राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए मौजूद नहीं थे। यह घटनाक्रम आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता निशांत वर्मा की ओर से स्थानीय अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर हुआ। स्थानीय अदालत ने इस वर्ष मई में उनकी वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें गत वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव से पहले कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।