फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी से सवाल- ‘किसानों के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे: राहुल

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
rahul‘बारगढ़ : आेडिशा में ‘किसान बचाआे पदयात्रा’ की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे। राजग सरकार के सुधार एजेंडे में ‘रोड़े अटकाने’ के लिए कांग्रेस को आज मोदी द्वारा निशाने पर लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजग सरकार के आने के बाद हताश किसानों द्वारा आत्महत्या करने के मामलों में ‘‘काफी’’ वृद्धि हुई है और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। कांग्रेस नेता ने मोदी पर ‘सूट बूट की सरकार’ वाला तंज फिर से कसा और कहा कि वह केवल ‘‘दो तीन चुनिंदा ’’कारपोरेट लोगों के हितों के लिए काम करती है। राहुल गांधी ने इस बात को रेखांकित किया कि संप्रग सरकार के शासनकाल में 70 हजार करोड़ रूपए के किसानों के रिण माफ किए गए थे।उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई, उर्वरक और अन्य उपकरणों की जरूरत है ताकि वे सही तरीके से फसल उगा सकें। उन्होंने कहा, लेकिन राजग सरकार उनकी जरूरतों पर बहुत कम ध्यान दे रही है और किसान अब पूछ रहे हैं कि ‘अच्छे दिन ’ कब आएंगे जिनका वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले मोदी ने उनसे वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ किसानों के लिए अच्छे दिन कब आएंगे।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ उन्होंने (मोदी) वादे किए थे । वादे करने में संभवत: उनसे बेहतर कोई नहीं है लेकिन वह एक भी वादा पूरा करने में विफल रहे हैं।’पश्चिमी आेडिशा के इस जिले के देबहाल में ‘किसान बचाआे पदयात्रा’ की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ भाजपा की अगुवाई वाला राजग गरीब किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर उनकी राय जाने बिना उन्हें विस्थापित करना चाहता है। केंद्र किसानों की जमीन कारपोरेट को सौंपना चाहती है।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में बेहद गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले सनांद कथार के परिजनों से मुलाकात के बाद अपनी पदयात्रा शुरू की।

Related Articles

Back to top button