स्वास्थ्य

मोबाइल भी बन सकता है मानसिक रोग का कारण

क्या आप जानते है की मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण कई बार तो बंद पड़े मोबाइल से भी कुछ लोगों को घंटी सुनाई देती रहती है. ऐसा कोई भ्रम नही होता बल्कि यह एक तरह का मानसिक रोग है.इस परेशानी को फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम कहा जाता है.इस बीमारी के लक्षणों को पहचान कर इस परेशानी से बचाव किया जा सकता है. इस मानसिक रोग के बढने पर घबराहट,चीजोें को भूलना, किसी भी बात पर ध्यान न दे पाना जैसी परेशानिया हो सकती हैं.मोबाइल भी बन सकता है मानसिक रोग का कारण

1-फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बार-बार बिना कारण के ही फोन की घंटी बजने का आभास होता है. 
2-किसी के फोन का इंतजार होने पर फोन की घंटी बजे बिना ही आवाज सुनाई देना. 

3-बार-बार एक के बाद एक फोन आने से जब कुछ देर फोन न आए तो भी घंटी की आवाज का आभास हो तो यह कोई भ्रम नही बल्कि बीमारी का ही लक्षण है. 

4-मानसिक तनाव या बिना वजह से घबराहत होने पर भी बिना किसी कारण आवाजों का आभास होने लगता है. 

Related Articles

Back to top button