अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार जल महोत्सव के दौरान 11 की मौत

myamar jal mahotsavयंगून : म्यांमार में चार दिवसीय वार्षिक थिनग्यान जल महोत्सव के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 134 घायल हो गए। महोत्सव की शुरुआत इसी सप्ताह हुई है। सूत्रों के अनुसार, महोत्सव बर्मा नववर्ष के उपलक्ष्य पर शुरू हुआ है और इस दौरान सार्वजनिक छुप्ती घोषित रहती है। म्यांमार की जनता ऐसा मानती है कि जल महोत्सव पापी और पाप दोनों को खत्म कर देती है और उनके लिए एक समृद्ध नववर्ष लाती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की मौत वाहन दुर्घटना, मादक पदार्थों तथा शराब के अत्यधिक सेवन से हुई है। यंगून के क्षेत्रीय यातायात पुलिस के अनुसार, पिछले जल महोत्सव के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई थी 178 लोग घायल हुए थे।

Related Articles

Back to top button